Free Pass In Rajasthan Roadways राजस्थान रोडवेज रियायती एवं फ्री पास 2 अगस्त को बनाए जाएंगे
Rajasthan Roadways Bus free Travel Pass 2024: अब मिलेगी बस में फ्री यात्रा, आप भी अपना पास बना लो – सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, और स्कूली छात्रों के लिए नए वर्ष में बड़ी खुशखबरी दी है, जो अब बस यात्रा करते हैं। इन वर्गों में आने वाले व्यक्तियों को इन्हें पास बनवाने पर छूट मिलेगी। आज हम इस जानकारी को आपके साथ साझा कर रहे हैं। यदि आप इन श्रेणियों में से किसी में आते हैं, तो आपको अपना पास बनवाना चाहिए ताकि आपको यात्रा का फायदा हो सके।
झुंझुनू : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम राजस्थान रोडवेज बस के 60 वर्ष व इससे अधिक उम्र के लोगों के रियायती एवं 80 वर्ष की उम्र के लोगों के फ्री पास दिनांक 2 अगस्त 2024 शुक्रवार को अग्रवाल कटला छावनी बाजार झुंझुनूं में शिविर के माध्यम से बनाए जायेंगे
शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु समय पर पहुंचने का प्रयास करें, साथ में एक पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, मोबाइल नंबर, व अन्य कोई भी एक पहचान पत्र की फोटो कॉपी साथ में लेकर आएं
👉 राजस्थान रोडवेज निशुल्क यात्रा कार्ड 2024 घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं
यहां यह उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न श्रेणी के व्यक्तियों को रियायती, निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराती है। जिसके लिए स्मार्ट कार्ड बनवाया जाना आवश्यक है। राजस्थान रोडवेज मुख्यत अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता, पद्म पुरस्कार से सम्मानित, गैलेंट्री अवार्ड विजेता, अधिस्वीकृत पत्रकार, विशेष योग्यजन, वरिष्ठ नागरिक, 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन, स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी, मासिक पास धारकों को मुख्यत यात्रा सुविधा प्रदान की जाती है।