Double Murder गला काटकर की गई दंपत्ति की हत्या : इलाके में फैली सनसनी |  Jhunjhunu News | झुंझुनूं न्यूज | झुंझुनूं समाचार

Double Murder Case रिटायर्ड सूबेदार और उसकी पत्नी का गला काटकर की गई दंपत्ति की हत्या

गला काटकर की गई दंपत्ति की हत्या, मंड्रेला थाना इलाके के बजावा गांव की घटना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना देर रात की है जब रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह और उसकी पत्नी अपने घर में सो रहे थे। अपराधियों ने उनके घर में घुसकर दोनों का गला काट दिया। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। मामले की सूचना मिलते ही एसपी राजर्षि राज वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

घटना स्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है ताकि हत्यारों का सुराग मिल सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा कर रही है।