Jhunjhunu News in Hindi | झुंझुनू न्यूज़ | झुंझुनू समाचार – धारदार हथियार से हमले के बाद सीएचसी परिसर में पटक गए युवक को
कार में डालकर लाए, लहुलुहान हालत में युवक को पटककर फरार हो गए आरोपी
सिंघाना : बोलेरो में धारदार हथियारों से हत्या कर लाए थे अस्पताल, रात करीब 11 बजे लहूलुहान हालत में पटक कर आरोपी फरार हो गए। कुछ देर बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर सिंघाना थाने के हैड कांस्टेबल झाबरमल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बोलेरो में युवक डाल कर लाए और लहुलूहान स्थिति में उसे तड़पते हुए यहां पटक कर भाग गए। युवक के गर्दन, पेट समेत शरीर के अन्य हिस्सों को धारदार हथियार से काटा गया है। कुछ समय बाद ही उसने दम तोड़ दिया। आरोपियों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शव की पहचान चंद्रपाल यादव S/O हरसा राम यादव उम्र 40 वर्ष जाति अहीर निवासी लाखु के रूप में हुई। मृतक चंद्रपाल यादव बिजली विभाग में ठेकेदारी का करता था कार्य। पुलिस ने शव को सिंघाना हस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है, पुलिस जांच में जुट गई है।
DSP नोपाराम सहित पुलिस जाब्ता जुटा आरोपियों की धरपकड़ में, 4 से 5 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेने की सूचना