GST Raid: सिगरेट और गुटखा व्यापारियों की दुकानों पर छापा,रिकॉर्ड जब्त कर दोनों कारोबारियों को नोटिस,कार्रवाई से शहर के अन्य तमाम प्रतिष्ठानों में भी हड़कंप मचा रहा.

नागौर. शहर में जीएसटी विभाग (GST Raid) के अधिकारियों की ओर से दो अलग-अलग दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की गई. टीम ने रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए हैं.
दिल्ली दरवाजा स्थित रोड पर राजू खत्री की दुकानों और सोनी जी की बाड़ी स्थित गिरीश अरोरा के सिगरेट के गोदामों पर जीएसटी विभाग की 8 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. करीब 6 घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने दोनों ही जगह रेड कर सभी दस्तावेज खंगाले और फिर विस्तृत जांच के कब्जे में भी ले लिया है.
बताया जा रहा है कि नागौर शहर में करीब 2 दर्जन से अधिक गुटखा व्यापारी हैं जो कम टर्नओवर दिखाने के साथ ही जीएसटी में भी गड़बड़ी करते हैं लेकिन विभागीय टीमें एक या दो कार्रवाई के बाद सालों तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है.