Hamara Sankalp Viksit Bharat विकसित भारत संकल्प यात्रा ऑनलाइन शपथ: डाऊनलोड किया जा सकेगा सर्टिफिकेट

Hamara Sankalp Viksit Bharat विकसित भारत पोर्टल पर ले सकते हैं ऑनलाईन शपथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

डाऊनलोड किया जा सकेगा सर्टिफिकेट

झुंझुनूं : जिलेवासी भारत को विकसित, आत्मनिर्भर बनाने की शपथ ऑनलाईन ले सकते हैं। जिला परिषद के सीईओ और विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के ऑनलाईन पोर्टल www.viksitbharatsankalp.gov.in पर यह शपथ ली जा सकती है।

पोर्टल को स्क्रॉल करने पर मध्यभाग में ‘शपथ लेवें’ बटन पर क्लिक करने पर शपथ लेने का वेबपेज खुलेगा, जिस पर नाम, पता, मोबाइल नं, ईमेल आईडी इत्यादि जानकारी देने के बाद भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने और देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, देश की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने संबंधी शपथ पढ़ी जा सकती है।

जिसे सबमिट करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी (वन टाईम पासवर्ड) के जरिए शपथ का सर्टिफिकेट भी डाऊनलोड किया जा सकता है।

Viksit Bharat Certificate

17 दिसम्बर से शुरू होगी विकसित संकल्प यात्रा


पहले दिन 4 वैन से 8 ग्राम पंचायत में होगा आयोजन




झुंझुनूं ,केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जन तक पंहुचाने, उनको लाभान्वित करने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में जिले में 17 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आयोजन किया जाएगा। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को लाभान्वित करेगी।




इस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड वाईज प्रचार वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री का संदेश, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव, कृषि से संबंधित प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।


17 दिसम्बर को यहां होगा आयोजन ः
नवलगढ़ ब्लॉक के लोहार्गल एवं पहाडिला में, चिड़ावा के श्योपुरा एवं नरहड़ में, सूरजगढ़ के अडूका एवं डालमिया की ढाणी में, उदयपुरवाटी के रघुनाथपुरा एवं पोसाणा में यह यात्रा जाएगी।

City Physiotherapy Center Jhunjhunu