देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन कैंपेन को रविवार को एक साल पूरा हो गया है। 16 जनवरी 2021 से शनिवार तक वैक्सीन के 156 करोड़ डोज लगाए गए हैं। देश में 94 करोड़ वयस्क और 15 से 18 साल के 7.40 करोड़ किशोर हैं। इन्हें मिलाकर फिलहाल वैक्सीन योग्य आबादी 101.40 करोड़ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया डाक टिकट
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय ने वैक्सीनेशन का एक साल पूरा होने पर एक डाक टिकट जारी किया। उन्होंने ट्वीट किया- आज #1YearOfVaccineDrive के अवसर पर PM मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करते हुए, ICMR और भारत बायोटेक ने मिलकर जो स्वदेशी कोवैक्सीन विकसित की है, उस पर डाक टिकट जारी किया गया है। मैं सभी वैज्ञानिकों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई व धन्यवाद देता हूं।