इंडेन गैस गोदाम के पास ट्रक व कैम्पर गाड़ी में जबरदस्त टक्कर, तीन की मौत

बीकानेर में बुधवार सुबह ट्रक और कैंपर की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक युवक घायल भी हो गया। उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। तीन मृतकों में दो श्रीगंगानगर के घुमड़वाली के रहने वाले हैं जबकि एक बीकानेर के पांचू का है।

लूनकरणसर में राजमार्ग 62 पर दर्दनाक सड़क हादसा महिला समेत तीन की मौके पर ही मौत ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजमार्ग 62 पर इंडेन गैस गोदाम के पास श्रीगंगानगर से नींबू भरकर आ रहे ट्रक की सामने से आ रही बोलेरो कैम्पर गाड़ी से जबरदस्त टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ट्रक के आगे के टायर टूटकर घटना स्थल से 30 मीटर दूर जाकर गिर पड़े और ट्रक पलट गया। वहीं बोलेरो कैम्पर गाड़ी टक्कर के बाद नमक की झील में जा गिरी। बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार एक महिला समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गम्भीर है। ट्रक में सवार चालक ओर परिचालक को मामूली चोटें आई है।
घटना की सूचना मिलते ही लूनकरणसर पुलिस टीम ओर समाजिक संस्था टाईगर फ़ोर्स टीम मौके पर पहुँची ।