राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर भिड़ंत हो गई.
भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए.
सीकर के कल्याण चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक और महिला की मौत, मौत का लगातार बढ़ता जा रहा आंकड़ा, जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप पहुंचे मौके पर
हादसे में 12 लोग घायल हो गए। गंभीर घायल 9 लोगों को सीकर रेफर किया गया है। हादसा रविवार को शाम साढ़े 4 बजे खंडेला-पलसाना मार्ग पर खंडेला इलाके में हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस के मुताबिक माजी साहब की ढाणी के पास पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई। इसी दौरान दोनों वाहन सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले चौमूं के सामोद के रहने वाले थे। मरने वालों में बाइक और पिकअप सवार लोग शामिल है।
पिकअप की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दोनों युवक रानोली इलाके के रहने वाले थे जबकि पिकअप में सवार 6 लोग सामोद से थे। ये ही गणेशधाम के दर्शन करने के लिए आए थे। एक अन्य मरने वाले की शिनाख्त सामोद के रैगर परिवार के युवक के रूप में हुई है।