शेखावाटी की ऐतिहासिक हवेली तोड़कर निर्माण की अनुमति देने के विरोध में दिया ज्ञापन

झुंझुनू : भाजपा की ओर से शहीदान चौक में एक ऐतिहासिक हवेली को गिराने और नगर परिषद द्वारा निर्माण स्वीकृति जारी करने के विरोध में शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

भाजपा शहर अध्यक्ष कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया है कि शहर के शहिदान चौक स्थित विश्व विख्यात छ: हवेली में से दो हवेली पूर्व में ही भू माफियाओं के साथ नगर परिषद ने मिलीभगत कर खुर्दपुर कर दी। जहां पर अब आवासीय अनुमति पर व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स बन चुके हैं।

शुक्रवार को नगर परिषद से मिलीभगत कर भू माफियाओं ने दिनदहाड़े जेसीबी सहित आधुनिक मशीनें लगाकर एक हवेली को पूरी तरह से तोड़कर भूमिगत कर दिया। भाजपा नेता कमल कांत शर्मा द्वारा बार-बार नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, अतिक्रमण अधिकारी राहुल भाटिया, जिला कलेक्टर कुशाल सिंह यादव, अपर जिला कलेक्टर जेपी गोड सहित नगर परिषद अधिकारियों व सभापति को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

यहां तक की नगर परिषद आयुक्त एवं अतिक्रमण अधिकारी राहुल भाटिया ने फोन तक उठाने बंद कर दिए और उधर भू माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े एक ऐतिहासिक हवेली को मिट्टी में मिला दिया गया। ज्ञात रहे कि पूर्व में भी तत्कालीन उपखंड अधिकारी शैलेश खेरवा द्वारा जांच में तत्कालीन नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ को गलत ठहराया व भू माफियाओं द्वारा ऐतिहासिक हवेलियों को तोड़ने तथा वहां पर आवासीय अनुमति पर व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स बनाने ओर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी। उस पर कार्यवाही होना तो दूर अब जिला प्रशासन की मिलीभगत से एक और हवेली उन भूमाफियाओं की भेंट चढ़ चुकी है।

भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने बताया कि वे जल्द ही इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ा आंदोलन कर अनशन पर बैठेंगे। शर्मा ने इस कृत्य में शामिल नगर परिषद अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्यवाही कर उन्हें तुरंत एपीओ करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जब से झुंझुनू नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बना है शहर की समस्त ऐतिहासिक हवेलियों को नष्ट कर अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति हेतु आवासीय अनुमति पर व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स बनवा डाले।

जानकारी देते हुए भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण अधिकारी राहुल भाटिया से फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद आयुक्त द्वारा ऐतिहासिक हवेली को तोड़कर निर्माण स्वीकृति प्रदान की गई है, जबकि ऐतिहासिक हवेलियों को खुर्द बुर्द करना अपराध है।

तत्कालीन जिला कलेक्टर सोहता द्वारा शेखावाटी में हवेलियों के संरक्षण हेतु एक निर्देश जारी किए गए थे, उसको धत्ता बताकर नगर परिषद आयुक्त के द्वारा ऐतिहासिक हवेली को तोड़कर वहां पर निर्माण करने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। एक और पूर्व में बनी हुई हवेलियों को सील करने का नाटक किया जा रहा है तो दूसरी और ऐतिहासिक हवेलियों को खुर्द खुर्द कर वहां निर्माण स्वीकृति प्रदान की जा रही है।