Churu News धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की हत्या :हत्या के बाद पति ने किया आत्महत्या का प्रयास
घटना के बाद से आरोपी पति फरार
आरोपी बताया जा रहा मानसिक रूप से बीमार,हमीरवास थाना अंतर्गत गांव रबुड़ी की घटना
राजगढ़ सादुलपुर वृत के हमीरवास थाना क्षेत्र में 10 जून की देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली है। यह घटना राजगढ़ तहसील के रबुड़ी गांव की है। गांव के ट्रक चालक राजपाल ने अपनी पत्नी लता की धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से हत्या कर दी।
हत्या के बाद राजपाल ने खुद भी 5 वर्षीय बेटे के साथ कुंड में कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने पिता पुत्र को निकाला बाहर, उसके बाद वह फरार हो गया।
हमीरवास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका की के शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ के राजकीय रेफरल अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है।
मृतका लता मूलतः बिहार प्रांत की बेटी है और करीब 5 वर्ष पूर्व राजपाल ने उसके साथ शादी की थी। अभी यह भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि हत्या के का कारण क्या रहा है।
हत्या के बाद आरोपी मौके से हुआ था फरार, DSP इस्लाम खान के नेतृत्व में टीमें जुटी थी तलाश में गत देर रात आरोपी राजपाल को गांव की रोही से किया है गिरफ्तार