
झुंझुनूं में अग्निपथ योजना को सही बताना पड़ा युवक को भारी

Jhunjhunu News अग्निपथ के विरोध में झुंझुनू कलेक्ट्रेड पर चल रहे कॉंग्रेस के प्रदर्शन का हैं मामला । कॉंग्रेस कार्यकर्ता ने कि युवक के साथ हाथापाई कलेक्ट्रेट के बाहर अग्नीपथ योजना के विरोध में चल रहे कांग्रेश के धरने प्रदर्शन में चले लात घुसे । जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट के बाहर अग्नीपथ योजना के विरोध में कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन चल रहा था
फिलहाल युवक से कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है। अब तक मिली जानकारी में सामने आया है कि युवक चुरू जिले के रहने वाला है। खुद का नाम जगदीप बताया है। युवक पढ़ाई कर रहा है। जिस वक्त धरना चल रहा था, जगदीप वहीं था इस धरना प्रदर्शन में एक युवक ने अपनी इच्छा व्यक्त करने की बात कही । जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने युवक को माईक थमा दिया ।
युवक ने अग्निपथ योजना को अच्छी योजना बताई । जिसपर कोंग्रेश कार्यकर्ता भड़क उठे और झुंझुनू कांग्रेस कमेटी सचिव खलील बुडाना ने युवक के साथ हाथापाई की । मौके पर तैनात पुलिस ने बीच बचाव करते हुए युवक को एक साइड में ले जाकर बिठाया ।