
आज अनिश्चितकालीन धरना 13 वे दिन भी जारी रहा

आमरण अनशन आज 7 वे दिन भी जारी रहा और कल रात्रि को 11 बजे अचानक भाई कविन्द्र बड़गुर्जर के स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा गिरावट होने के कारण प्रशासन ने बिना देर किए तुरंत जेएलएन अस्पताल आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया और ईलाज करवाया अभी इलाज जारी है स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है लेकिन बड़गुर्जर ने अभी भी अनशन जारी रख रखा है और अस्पताल में बैड के सामने ही अनशन का बोर्ड लगा दिया है और निदेशालय से एक टीम भी अस्पताल में पहुंचकर बड़गुर्जर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

आज पूरे दिन ही आयुर्वेद विभाग के उच्च अधिकारी भी अस्पताल में बड़गुर्जर से मिलने पहुंचे ,साथी गौरव यादव के स्वास्थ्य में भी गिरावट जारी है आज हमारी एक टीम निदेशालय में उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता कर रही है आयुर्वेद विभाग की निदेशक सीमा शर्मा जी और आयुर्वेद विभाग की जयपुर सचिवालय मे विनिता श्रीवास्तव जी से लगातार बातचीत चल रही है आप सभी बेरोजगारो की मांगों पर जल्दी ही सहमति बन रही हैं ,आज प्रशासन ने अनशनकारियों पर पूरा दबाव बना रखा है और जबरदस्ती अनशन तुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं ।
रोबिन, गौरव यादव, सोनू योगी, देवदत्त चौधरी आज पूरे दिन धरना स्थल पर रहे ।
