उदयपुरवाटी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म (Rape of minor Girl)के एक आरोपी को पुलिस ने घटना के 18 माह बाद झुंझुनूं से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर 2020 को एक महिला ने उदयपुरवाटी थाने में अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का नामजद प्रकरण दर्ज करवाया था। शिकायत में बताया कि मेरी नाबालिग बेटी पड़ोसी के खेत में लावणी कराने के लिए गई हुई थी। इस दौरान देवीपुरा बणी निवासी कैलाश बावरिया ने बेटी से कहा कि तुझे तेरी मां बुला रही है। आरोपी कैलाश युवती को बहला-फुसलाकर खिरोड़ में सुनसान जगह ले गया और उसको धमकाकर दुष्कर्म किया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर कई जगह दबिशें दी लेकिन वह नहीं मिला।

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कैलाश बावरिया झुंझुनूं है। सीआई भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।