Ukraine News यूक्रेन से भारत लौटे स्टूडेंट्स : 219 स्टूडेंट्स के साथ एअर इंडिया का विमान मुंबई पहुंचा

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एअर इंडिया का विमान AI-1943 आज रात 8 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

विमान ने दोपहर में रोमानिया के बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। इनके लिए मुंबई के एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया है।

रोमानिया से मुंबई पहुंची स्पेशल फ्लाइट का केंदीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया स्वागत
यूक्रेन से पहली फ्लाइट जो भारतीयों को लेकर मुम्बई पहुंच चुकी है. ये फ्लाइट रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से AI1944 फ्लाइट हेनरी कोएण्डा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई छत्रपती शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आई. यह फ्लाइट लगभग डेढ़ घंटे की देरी से मुंबई पहुंची है. उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूल गोयल भी मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बारे में सूचना दी थी. इस फ्लाइट में वो लोग सवार थे, जो यूक्रेन से जमीन के रास्ते रोमानिया पहुंचे थे.

मुंबई एयरपोर्ट पर रोमानिया से आ रहे भारतीयों को हौसला देने के लिए मुंबई मेयर किशोरी पेडणेकर भी पहुंची. मुंबई मेयर ने कहां है कि मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे सभी लोगों को वो हौसला और हिम्मत देने के लिए यहां आयी हैं. उन्होंने कहा कि वो यहां पहुंचे बच्चों के परिवारों से भी बात करेंगी. इस फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे सभी लोगों को उनके रहने, खाने, दवाई, मेडिकल मदद और उनके घर तक पहुंचाने का सभी खर्चा सरकार करेगी. इस फ्लाइट में 219 भारतीय मुंबई पहुंचें.
बता दें कि यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध की वजह से आसपास के देश भी प्रभावित हो रहे है. रोमानिया उनमें से एक है. ऐसे पीड़ित देशों में फंसे भारतीयों को लेकर महाराष्ट्र में आने वाली यह पहली फ्लाइट है.