राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज जिला कलेक्टर ने की दवा पिलाकर की शुरुआत

पुलिस लाइन के सामने वाली झुगी बस्ती में बने बूथ पर कलेक्टर कुड़ी ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया अभियान का आगाज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं 27 फरवरी। जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान रविवार को शुरु हुआ। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने पुलिस लाइन के सामने जुगी बस्ती में राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति की ओर से बनाये गये बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का आगाज किया। अभियान के तहत जिले में पांच साल तक के 2 लाख 65 हजार 285 बच्चों पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके लिए जिले में 1530 बूथ बनाये गए हैं जहां पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उद्घाटन अवसर कलेक्टर कुड़ी मीडिया को सम्बोधित करते हुए ने लोगों से शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन, चिकित्सा विभाग के साथ साथ आमलोगों को भी जिम्मेदारी है कि वो अपने 5 साल तक के बच्चों को नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा पिलाये।
उन्होंने कहा कि दूसरे और तीसरे दिन बूथ पर नहीं पहुंचे बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस अवसर पर आरसीएचओ व नॉडल अधिकारी डॉ दयानंद सिंह, पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, बीसीएमओ डॉ मनोज डूडी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस जब्बार, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा सहित राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के सदस्य और बस्ती आमलोग मौजूद रहे।