झुंझुनूं : जिला जेल की सघन तलाशी अभियान चलाया गया Jhunjhunu News

जिला जेल की सघन तलाशी अभियान चलाया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं एसडीएम शैलेश खैरवा के निर्देशन में शनिवार को एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया जिसमे एक टीम गठित कर टीम में उपाधीक्षक वृत झुंझुनूं लोकेन्द्र दादरवाल, थानाधिकारी कोतवाली झुंझुनूं सुरेन्द्र सिंह, थानाधिकारी महिला थाना झुंझुनूं भंवरलाल, उपाधीक्षक कारागृह झुंझुनूं भैरू सिंह मय जेल व आर.ए.सी. स्टाफ जाप्ता के द्वारा जेल में आकस्मिक सघन तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान सभी बंदियों एवं बंदियों के सामान, बंदियान बैरक्स, भोजन कक्ष, स्टोर, शौचालय, स्नानघर एवं सम्पूर्ण जेल परिसर की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की निषिद्ध एवं आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। तलाशी दल के द्वारा जेल की चारदीवारी एवं सुरक्षा पॉइटों का जायजा लिया गया, जिसमें जेल के पिछले हिस्से व दाहिने भाग में एक वॉच टॉवर की आवश्यकता महसूस की गई।