झुंझुनूं, 16 मार्च। जिले में शुक्रवार को धुलण्डी व शब ए बारात पर्व मनाया जाएगा। नवलगढ़ में धुलण्डी पर गैर जुलुस निकाला जाता है। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र में कानून व्यवस्था,साम्प्रदायिक सौहार्द एवं लोक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र में इंटरनेट की सेवाऎं 12 घंटे के लिए प्रतिबंधित रहेंगी। कार्यवाहक संभागीय आयुक्त बाबूलाल गोयल ने शुक्रवार को धूलंड़ी के दिन जिले की नवलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में प्रातः 7 से सायं 7 बजे तक इंटरनेट सेवाऎं बंद रखने के निर्देश दिए है।