
होली त्यौहार के दौरान शांति और सुरक्षा के इंतजाम को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर सीईओ जवाहर चौधरी, एएपी तेजपालसिंह, एसडीएम सुमन सोनल, डिप्टी सतपालसिंह, नीमकाथाना एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, सीआई सुनील शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
जुलूस को लेकर समय निर्धारित
गेर जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से समय निर्धारित किया गया है। एसडीएम सुमन सोनल ने बताया कि गेर जुलूस मंगलवार सुबह 8.15 बजे चूणा चौक से शुरू होगा। चूणा चौक सुबह 8.45 बजे, पोदार गेट सुबह 9.15 बजे, नाहरसिंह पार्क सुबह 9.40, नानसा गेट सुबह 10.10 बजे, पुरानी नगरपालिका सुबह 10.30 बजे, परसरामपुरिया हवेली सुबह 11.10 बजे व दोपहर 12.30 बजे मरकज मस्जिद क्रॉस करेगा।
नवलगढ़ शहर में 12 घंटे के लिए नेटबंदी,आज सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक नेटबंदी, गेर जुलूस को लेकर की गई नेटबन्दी,सम्भागीय आयुक्त ने जारी किये आदेश
नवलगढ़ में निकलने वाला गेर जुलूस के चलते आज नेट बंद रहेगा। शहर में पुलिस और प्रशासन के द्वारा गेर जुलूस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में नवलगढ़ में गेर जुलूस के रास्ते में सोमवार की देर शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। एडीएम जेपी गौड़ ने बताया कि फ्लेग मार्च से पहले गेर जुलूस में तैनात किए कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि बड़े ही शांति सौहार्द और उल्लास के साथ गेर जुलूस निकाला जाएगा। आसाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की नजर बनी रहेगी। गेर जुलूस के पूरे रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जुलूस पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। गेर जुलूस को लेकर पुलिस व प्रशासन की पूरी तैयारी हो चुकी है। किसी भी अप्रिय घटना के लिए 600 पुलिस बल सतर्क एवं चौकन्ना है।