झुंझुनूं : पिछले कुछ दिनों से झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ पर जमीन से बुलबुल निकलने की घटना जहां समाचारों की सुर्खियां बनने लगी थी। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा था
जिसके चलते शनिवार को जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के वैज्ञानिकों की टीम जांच के लिए पहुंची। सबसे पहले टीम ने जहां से मिट्टी के बुलबुले निकल रहे थे, वहां का तापक्रम चेक किया। उसके बाद जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई। फिर अलग अलग गहराई पर मिट्टी के सैंपल लिए।
खुदाई के दौरान जमीन में दबी एक पाइप भी मिली। GSI टीम के सदस्यों के साथ मौजूद झुंझुनूं भू-जल विभाग के वैज्ञानिक अतुल धवन ने बताया कि टीम द्वारा लिए गए मिट्टी के सैंपलों का
परीक्षण किया जाएगा