Jhunjhunu News झुंझुनूं में जमीन से निकल रहे बुलबुलों की जांचः जयपुर से आई GSI टीम ने लिए मिट्टी के सैंपल

झुंझुनूं : पिछले कुछ दिनों से झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ पर जमीन से बुलबुल निकलने की घटना जहां समाचारों की सुर्खियां बनने लगी थी। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिसके चलते शनिवार को जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के वैज्ञानिकों की टीम जांच के लिए पहुंची। सबसे पहले टीम ने जहां से मिट्टी के बुलबुले निकल रहे थे, वहां का तापक्रम चेक किया। उसके बाद जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई। फिर अलग अलग गहराई पर मिट्टी के सैंपल लिए।

खुदाई के दौरान जमीन में दबी एक पाइप भी मिली। GSI टीम के सदस्यों के साथ मौजूद झुंझुनूं भू-जल विभाग के वैज्ञानिक अतुल धवन ने बताया कि टीम द्वारा लिए गए मिट्टी के सैंपलों का
परीक्षण किया जाएगा