Video News बारातियों से भरी जीप पलटी : 2 घायल

बारातियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलटी

जोधपुर: बालेसर के पास हुए हादसे में 5, 6 लोग घायल, कैंप चौराहा सेतरावा की है घटना, सेतरावा से खानोडी रोड पर हुआ हादसा, तेज गति से जा रही थी जीप, जीप में सवार थे 10 से 12 लोग, मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी जीप, जीप में सवार कुछ लोगों को आई चोटे, जीप पलटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
City Physiotherapy Center Jhunjhunu

गनीमत रही कि बारातियों को ज्यादा चोटें नहीं आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मामला शाम 5.50 बजे मंगलवार फलोदी के देचू में सेतरवा थाना क्षेत्र का है।

बारात में जा रहे थे

सेतरवा चौकी प्रभारी देवा राम ने बताया- कनोडिया पुरोहितान से बालोतरा की तरफ बारात जा रही थी। शादी में शामिल होने कनोड़िया पुरोहितान से राजपुरोहित परिवार के जसवंत सिंह व किशोर सिंह राजपुरोहित व उनके परिवार के अन्य सदस्य एक जीप में जा रहे थे।

इस दौरान जीप तेजी से एक मोड़ पर पलट गई। इसमें एक दो लोगों के हल्की चोट आई है। जिसका प्राथमिक उपचार करवा दिया गया। घटना के बाद परिवार वही गाड़ी लेकर शादी के लिए निकल गए। किसी ने भी कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।