राजस्थान के दौरे पर आए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने झुंझुनूं जिले में 311 करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे व तीन बाईपास का शिलान्यास व झुंझुनूं फतेहपुर नेशनल हाईवे का लोकार्पण किया।
हनुमानगढ़ में हुए समारोह में झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार की मौजूदगी में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश में 2050 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्णप किए।
इसमें 264 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे झुंझुनूं फतेहपुर नेशनल हाईवे, झुंझुनूं बाईपास, मंडावा व फतेहपुर बाईपास शामिल है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पिलानी में लोहारू रोड से थिरपाली तक 7 किमी बाईपास के लिए 47 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इनमें मंडावा व झुंझुनूं बाईपास के काम शुरू हो चुके है।
झुंझुनूं से मंडावा फतेहपुर नेशनल हाईवे का काम हो चुका है। झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए जिले पचेरी से झुंझुनूं नेशनल हाईवे, झुंझुनूं में रिंग रोड, गुढ़ा फाटक, बाकरा रेलवे फाटक व रीको रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग की।
सादुलपुर- झुंझुनूं मार्ग पर 36.57 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। मंत्री गडकरी ने फतेहपुर से झुंझुनूं तक 116 करोड़ रुपए की लागत से टू-लेन पेव्ड शोल्डर सड़क निर्माण का लोकार्पण किया