विश्व थायराइड दिवस पर थायराइड के क्योर के लिए होगा विशेष शिविर
अग्रसेन स्थित राजेंद्र भाम्बू के आवास पर प्रातः 8:00 होगा कार्यक्रम
कल गुरुवार , 25 मई 2023 को विश्व थायराइड दिवस पर लोगों को थायराइड नामक रोग के प्रति जागरूक करने एवं उससे छुटकारा पाने के लिए एलोपैथ, आयुर्वेद, योग एवम् प्राकृतिक चिकित्सा का विशेष शिविर अग्रसेन सर्किल स्थित राजेंद्र भांबू के आवास पर प्रातः 8 बजे आयोजित किया जाएगा।
योगाचार्य मनोज सैनी ने बताया कि इस विशेष शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर लाभ उठाएं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में थायराइड के रोगी बहुत ही तीव्रता से बढ़ रहे हैं, और विभिन्न प्रकार की पीड़ाओं से गुजर रहे हैं। अतः आप सभी थायराइड रोग से पीड़ित रोगी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं । कार्यक्रम में थाइराइड विशेषज्ञ डॉक्टर्स निशुल्क सेवाएं देंगे ।