राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में पीएमओ डॉ वीडी बाजिया की अध्यक्षता में तृतीय लहर की तैयारियों के मद्देनजर विभाग प्रभारी, आरटीपीसीआर प्रभारी,ग्रुप प्रभारी एवं वार्ड इंचार्ज की बैठक का आयोजन किया गया।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ओपीडी/आईपीडी में रैंडम सैंपलिंग बढाई जायेगी। सैम्पलिंग को प्रतिदिन 250 से ज्यादा किया जायेगा। तथा कोविड वैरियंट का पता लगाने हेतु पाॅजिटिव सैंपल को जिनोमिक सैंपलिंग हेतु जयपुर भेजा जायेगा।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया के द्वारा वार्ड प्रभारीयों से आक्सीजन कंस्ट्रैटर, सिलंडर की स्थिति,आक्सीजन आपूर्ति,बेड की स्थिति आदि की समीक्षा की गई। तथा हुमिडीफायर को साफ करने, आक्सीजन पांईंटस को चैक करने आदि के बारे में निर्देश दिए गए हैं।
तत्पश्चात चिरंजीवी योजना की समीक्षा की गई तथा प्रसूति रोग विभाग में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया।तथा आमजन को अधिकाधिक लाभ दिलाने हेतु चिरंजीवी योजना के अतिरिक्त कांऊंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में डॉ अनिता गुप्ता, डॉ श्रीराम दुलड़, डॉ शीशराम गोठवाल, डॉ जितेंद्र भाम्बू, डॉ अंजना माथुर, डॉ जगदेव, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ जावेद अहमद, डॉ सलीम, डॉ सपना, डॉ हरिश कौशिक डॉ नावेद अख्तर एवं नर्सिंग अधीक्षक श्री ओमप्रकाश,बंजरंग, रतनलाल, गंगाधर,गायत्री, नरेंद्र ,सुनिता, मुकेश,चंचल आदि उपस्थित रहे।