Jhunjhunu News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi | Jhunjhunu Samachar

Jhunjhunu News Breaking Today

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घर से 3 सौ मीटर दूर मिला युवक का शव

नवलगढ़ : मृतक हंसराज था टोंक छीलरी क्षेत्र के पास स्थित कीर की ढाणी का निवासी बताया जा रहा है।  गोठड़ा थाना पुलिस ने शव को CHC परसरामपुरा में रखवाया

गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी व FSL टीम पहुंची मौके पर, मृतक के गले में मिले चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, परिजनों की कॉल डिटेल की जांच की मांग

दो ट्रकों को के बीच भीषण सड़क हादसा

सीकर : फतेहपुर में दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हुई। सड़क हादसा दो जांटी बालाजी के पास  हुआ। सूचना पर फतेहपुर पुलिस पहुंची मौके पर घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती।

हादसे में 4 लोग हुए घायल एक की स्थिति है गंभीर, प्राथमिक उपचार के बाद 3 लोगों को सीकर रेफर किया।

घर में घुसकर फायरिंग का मामला

गुढ़ागौड़जी के हंसलसर में बदमाशों का फिर आतंक, बदमाशों ने रात को फायरिंग कर फैलाई दहशत

कैम्पर गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाश, गुढ़ागौड़जी पुलिस पहुंची मौके पर, मौके से पुलिस ने बरामद किए फायरिंग के खोल

गुढ़ागौड़जी थाना इंचार्ज राम मनोहर ठोलिया ने बताया- हांसलसर गांव में कारों से आए 8-10 बदमाशों ने शुक्रवार रात 10.30 बजे एक मकान पर फायरिंग की। फायरिंग की पुष्टि हुई है। 9 राउंड फायर हुए हैं। मौके पर गोली के खाली खोखे बरामद किए हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है। आपसी रंजिश में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है।