अचानक जमीन से निकलने लगी आग, सड़क पर मच गई अफरातफरी
जयपुर: शहर के टोंक रोड स्थित नगर निगम के सामने अचानक जमीन से आग निकलने का मामला सामने आया है. जमीन के अंदर से तेजी से आग निकलने की घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आसपास के लोगों ने गीली मिट्टी और अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
जयपुर में शनिवार दोपहर अचानक सड़क से आग निकलने लगी। मौके पर अफवाह फैल गई कि सीएनजी की लाइन में आग लग गई। सूचना मिलने पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
जांच में पता चला कि सड़क के नीचे बिजली की लो टेंशन लाइन है। बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वायरिंग को रिपेयर कर चालू कर दिया।