दुनिया को अलविदा कहने के साथ तीन लोगों को जीवन दे गया झंझुनू का लाल, किडनी और लिवर किए डोनेट

जयपुर. झुंझुनू के अलसीसर पंचायत समिति के लूणा गावँ के युवक महेश मीणा दुनिया को अलविदा कहने के साथ तीन लोगों को नई जिंदगी (Jhunjhunu son gave life to three people) दे गया. ब्रेन डेड होने के बाद युवक की दोनों किडनी और लिवर को डोनेट किया गया है.
एसएमएस (SMS HOSPITAL) अस्पताल में ही 2 मरीजों को मृत युवक महेश मीणा की किडनी ट्रांसप्लांट की गई. इसके अलावा लिवर को भी दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया. महेश मीणा के लिवर को बुधवार को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए जयपुर से दिल्ली पहुंचाया गया.
महेश मीणा की 12 अप्रैल को घर पर ही एक हादसे में सिर पर गंभीर चोट लग गई थी. गंभीर हालत में युवक को नवलगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि डॉक्टर्स के काफी प्रयास के बावजूद महेश को बचाया नहीं जा सका. 17 अप्रैल को महेश को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. बाद में सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टर्स और ट्रांसप्लांट कोर्डिनेटर की समझाइश के बाद महेश के परिजनों ने अंगदान करने का फैसला लिया
महेश मीणा के निधन के पश्चात गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान मंडावा विधायक रिटा चौधरी लूणा पहुँचकर पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
