अपहरत लड़की को पुलिस ने प्रकरण दर्ज के मात्र 24 घण्टे में दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
हनुमानपुरा से अपहृत की गई युवती को मंडावा थाना पुलिस ने गुढ़ागौड़जी से दस्तयाब किया है। थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि हनुमानपुरा के व्यक्ति ने 28 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि उसकी भतीजी 13 अक्टूबर को दोपहर में घर से खेत के लिए निकली थी। रास्ते में से डाबड़ी बलौदा का मोतीलाल व प्रदीप कुमार गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। थानाधिकारी के हैडकांस्टेबल पप्पूराम, विजय कुमार ढेवा व पपेंद्र सिंह की टीम गठित की।
थाना मण्डावा, मुकुन्दगढ़, नवलगढ, उदयपुरवाटी व गुढा के सभी बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, होटल/ ढाबे, सराय, धर्मशालाओं को चैक किये तथा मुखबीर खास मामुर किये गये जाकर संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी
ईलाका थाना मण्डावा, मुकुन्दगढ़, नवलगढ, उदयपुरवाटी व गुढा के सभी बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, होटल/ ढाबे, सराय, धर्मशालाओं को चैक किये तथा मुखबीर खास मामुर किये गये जाकर संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी एवं कॉल डिटेल एवं लोकेशन ली जाकर अपहरत लडकी को आज प्रातः कस्बा गुढ़ा से दस्तयाब की गयी। दस्तयाबशुदा लड़की को पुछताछ एवं अनुसंधान कर परिजनों को सुपूर्द की गयी।