आज से रजिस्ट्रेशन होंंगे शुरू:दो सौ से अधिक स्कूलाें में बनेगी साइट बच्चों को लगेगी को- वैक्सीन Jhunjhunu News

रजिस्ट्रेशन होंंगे शुरू:दो सौ से अधिक स्कूलाें में बनेगी साइट, एक लाख 63 हजार बच्चों को लगेगी को- वैक्सीन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नए साल की सबसे बड़ी शुरूआत यही है कि शनिवार से बच्चों को कोरोना की को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। चिकित्सा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वैक्सीनेशन का काम 3 जनवरी से शुरू होगा। शुक्रवार काे चिकित्सा विभाग के अधिकारी दिनभर तैयारियाें में जुटे रहे।
आरसीएचओ डाॅ. दयानंद सिंह ने बताया कि 2007 से पहले जन्म लेने वालाें का टीकाकरण हाेगा। इसके लिए काेविन एप पर शनिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हाे जाएगा। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। बच्चों को टीका लगाने के लिए प्रारंभिक तौर पर करीब 200 स्कूलों में साइट बनाई जाएगी।