नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 की मौत,
जम्मू : नए साल के पहले दिन जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर भवन के पास भगदड़ मच गई. इस घटना में अभी तक 12 लोगों की मारे जाने की पुष्टि हुई है. भगदड़ में मारे गए लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से वैष्णो देवी आए थे. मारा गया एक श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर का निवासी है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ गोपाल दत्त के अनुसार, अब तक 12 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 की मौत और 13 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह घटना एक जनवरी की सुबह लगभग 2:45 बजे हुई. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि भवन में काफी भीड़ थी. श्रद्घालुओं के बीच किसी बात पर बहस हो गई. बात बढ़ने पर लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया. जिसके बाद भगदड़ मच गई.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैष्णो देवी हादसा पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने हादसे के बारे में जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से बात कर पूरी जानकारी ली.