झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में 132 केवी फीडर पर रखरखाव कार्य के चलते शनिवार को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

कनिष्ठ अभियंता गजेन्द्र यादव ने बताया कि नवलगढ़ स्थित 132 केवी GSS फीडर पर रख रखाव कार्य के कारण इस से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
नवलगढ़ में कल दिनांक 12-03-22 को 132 केवी जीएसएस नवलगढ़ पर रख-रखाव के चलते 33 केवी लाईन नवलगढ़, देवगांव, बसावा, बिरोल, बिदसर, कोठी रोड़ सुबह 7 बजे 11 बजे तक बन्द रहेगी… जिससे प्रभावित होने वाले क्षेत्र नवलगढ़ शहर,झाझड़,बसावा,खिरोड ,परसरामपुरा,बिरोल, बाय,पुजारी की दाणी,डूंडलोद, चैलासी,गोठड़ा, देवगांव एवं कोलिड़ा बंद होगें।
