महावीर इंटरनेशनल यूथ सेंटर का झुंझुनूं में हुआ गठन

महावीर इंटरनेशनल सीकर- झुंझुनूं जोन के अंतर्गत झुंझुनूं में यूथ सेंटर का शुभारंभ किया गया, जॉन चेयरमैन वीर श्यामसुंदर जालान ने बताया युवा सेंटर की स्थापना से जरूरतमंद की सेवाओ में युवा शक्ति का विशेष योगदान रहेगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल रीजन 2 उपाध्यक्ष वीर नितिन अग्रवाल थे, व विशिष्ट अतिथि रीजन 2 सेक्रेट्री वीर जाकिर अली सिद्दीकी एवं झुंझुनूं सेंटर अध्यक्ष वीर डॉक्टर एसएन शुक्ला,उपाध्यक्ष वीर डाँ उमेद सिंह शेखावत,व वीर सत्यदेव दड़िया,वीर नागरमल जांगिड़, चिड़ावा इंद्रधनुष सेंटर अध्यक्ष वीर डॉक्टर एलके शर्मा, सेठ मोतीलाल कॉलेज सचिव गुलजारी लाल जी थे,
नए यूथ सेंटर के अध्यक्ष वीर श्रीमान विकास शुक्ला, सचिव वीर श्रीमान शत्रुघ्न बीरमीवाला, एवं कोषाध्यक्ष वीर श्रीमान प्रवीण कुमार महला, के द्वारा स्थापित टीम को भगवान महावीर के सिद्धांतों पर आधारित मुख्य अतिथि वीर नितिन अग्रवाल ने शपथ ग्रहण करवायी, अतिथियों ने युवा टीम को बधाई देते हुए सफलता की कामना की, महावीर इंटरनेशनल सीकर झुंझुनूं जोन में यह 9वें सेंटर की स्थापना हुई है, घोषणा में कहा गया कि शीघ्र ही तीन से चार नए सेंटर और खोलने का प्रयास है,

जोन सेक्रेटरी वीर महेश कुमार मुंड के सौजन्य से डिनर कराया व सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया, संचालन डॉक्टर नीरू खींचा ने किया कार्यक्रम में वीर नितिन अग्रवाल, वीर जाकिर अली सिद्दीकी, वीर श्यामसुंदर जालान, वीर महेश कुमार वीर देवेंद्र कुमार गौड़, वीर डॉक्टर एसएन शुक्ला, वीर नागरमल जांगिड़,वीर रमेश चंद्र शर्मा, वीरा शकुंतला पुरोहित,वीर डॉक्टर एलके शर्मा, वीर डॉक्टर उमेद सिंह, वीर डॉक्टर नरेंद्र सिंह नरूका, वीर डॉक्टर सतीश खींचा,वीरा डॉक्टर नीरू खींचा, वीर शिवप्रसाद महर्षि, वीर कृपाशंकर बावलिया,वीर रामगोपाल शर्मा,वीर अवधनंदन पांडे,वीर पंकज जालान,वीर विनोद कुमार टेलर, वीरा आरती मुंड, वीरा सुधा पूनिया, यूथ टीम के मेंबर्स व काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे,