बलात्कार प्रकरण में 3 माह से फरार चल रहा आरोपी को किया गिरफ्तार

रेप प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सिंघाना पुलिस ने आरोपी मुनीष कुमार उर्फ मेजर को किया गिरफ्तार, 3 माह पूर्व प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी हो गया था फरार, सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम ने दी जानकारी

घटना का संक्षिप्त विवरण :-

दिनांक 04-04-2023 को श्री राजेश सिंह s/o मान सिहं जाति राजपूत निवासी भैंसावता कलां पुलिस थाना सिंघाना ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी लड़की दिनांक 30/3/2023 की रात को अपने घर से बाहर बाथरूम के लिए गई थी जो वापस नही आई जिसकी तलाश हेतु हम गाजीयाबाद चले जहां पर मनीष जाट निवासी गिडानिया के कब्जे से छुडवाया है

मेरी लड़की ने बताया कि रात को मैं बाथरूम के लिए बाहर निकली तो बाहर मनीष व एक अन्य व्यक्ति जबरदस्ती अपनी मोटरसाईकिल पर अपहरण कर ले गये मनीष ने मुझे शादी के लिए दबाब बनाया और मेरे भाई को मारने की धमकी दी और कहा कि पिछे वाली गाड़ी में तेरा भाई को बान्ध रखा है जिसको हम मार देंगें मेरी लड़की ने बताया कि उनके पास 4-5 गाड़ीया थी जिसमें बदमाश व्यक्तियों से भरी हुई थी मेरी लड़की को मनीष व अन्य शादी का दबाब देकर अपहरण कर घर से उठा ले गये

आरोपी मुनीष कुमार ऊर्फ मेजर पुत्र श्री हरिसिंह जाति जाट उम्र 30 साल निवासी गिडानिया पुलिस थाना चिड़ावा जिला झुंझुनू को दस्तयाब किया गया