पिलानी के डुलानिया गांव के पास पीपली-लोहारू रोड़ पर बोलेरो कैम्पर गाड़ी के पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कैम्पर गाड़ी का टायर फट जाने से गाड़ी 3-4 पलटियां खाते हुए खेतों में जा गिरी।
हादसे में चूरू जिले के हमीरवास थानान्तर्गत लीलावठी गांव निवासी कैम्पर चालक राकेश (25 वर्ष) पुत्र हनुमान जाट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुरेन्द्र पुत्र धर्मपाल घायल हो गया। घायल को बिरला सार्वजनिक चिकित्सालय पिलानी ले जाया गया है। जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
झुंझुनू न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇