झुंझुनूं शहर के बीहड़ में सड़क हादसे में 8 लोग घायल
झुंझुनूं : मार्शल गाड़ी और कार की आमने-सामने हुई टक्कर, ओवरटेक करने की कोशिश के कारण बताया जा रहा हादसा
घायल सत्संग में जा रहे थे लोग, तभी हुआ हादसा, घायलों को एंबुलेंस की सहायता से भगवान दास अस्पताल लाया गया।
घायलों की स्थिति स्थिर, BDK अस्पताल में इलाज जारी,पुलिस जुटी मामले की जांच में
हादसे में घायल सुलताना निवासी मानसिंह ने बताया कि वे लोग सुबह करीब साढ़े नौ बजे सुलताना से दुराना जयगुरुदेव के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। झुंझुनूं से पहले बीड़ में सामने से आ रही कार के चालक ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए हमारी जीप को टक्कर मार दी।