RTE Admission 2025-26 Rajasthan: शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के अंतर्गत निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आवश्यक दिशानिर्देश तैयार कर दिए गए हैं और और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। इस बार प्रवेश प्रक्रिया को पहले शुरू किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को समय पर स्कूल में दाखिला मिल सके और उनकी पढ़ाई बाधित न हो।
निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, राजस्थान में 1 अप्रैल 2010 से लागू हुआ है। इसके अनुसार प्राइवेट विद्यालयों की कक्षा एक एवं पूर्व विद्यालय शिक्षा की सभी कक्षाओं में 25% सीट पर दुर्बल वर्ग एवं असुविधा ग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं को प्रवेश देकर 8वीं तक की निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। राजस्थान में आरटीई पोर्टल पर लगभग 40,000 प्राइवेट स्कूलें रजिस्टर्ड हैं।
RTE Rajasthan 2025 Admission आवेदन कब से
इस का विज्ञापन जारी होने के बाद इसके लिए आवेदन कब से शुरू होंगे इसको लेकर आपको बता दे कि जैसे ही आरटीई 2025 के अंतर्गत जैसे ही इसका विज्ञापन जारी होगा उसके तुरंत बाद इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे बताया जा रहा है कि 25 मार्च 2025 को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी यानी 25 मार्च को ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे ।
ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च 2025 को शुरू कर दी जाएंगे ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद बताया जा रहा है कि आवेदन की लास्ट डेट 7 अप्रैल 2025 रखी गई है जो भी अभिभावक अपने बच्चों का आरटीई के अंतर्गत आवेदन करवाना चाहते हैं उनको 7 अप्रैल से पहले पहले इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा ।
RTE Rajasthan Admission 2025 Eligibility Criteria
•जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.50 लाख रुपये से कम है। इसके अलावा SC, ST, अनाथ बालक, एचआईवी तथा कैंसर पीड़ित बच्चे या ऐसे अभिभावक के बच्चे जो वृद्ध विधवा, निशक्त बालक, बीपीएल के बच्चे आवेदन कर सकते हैं।
•ऐसे विद्यार्थी जिनकी अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
•बालक दुर्बल वर्ग या असुविधा ग्रस्त समूह से होना चाहिए।
•अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बालक, अनाथ बालक, निशक्त बालक।
•एचआईवी अथवा कैंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी या कैंसर से प्रभावित माता-पिता या संरक्षक के बालक।
•वृद्ध विधवा के बालक भी इसके पात्र है।
•पिछड़ा वर्ग या विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए या इससे कम है।

Rajasthan RTE Admission 2025 Apply Online
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
• अभ्यर्थी अधिकतम पाँच स्कूलों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
• यदि आवेदन अधिक संख्या में होंगे, तो लॉटरी प्रणाली के माध्यम से स्कूल का आवंटन किया जाएगा।
• लॉटरी के परिणाम आने के बाद, अभ्यर्थियों को एक स्कूल में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।
आरटीई स्कूल एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आरटीई एडमिशन फॉर्म के साथ विद्यार्थियों के लिए से के एवं अभिभावक के आवश्यक दस्तावेज सबमिट करने होंगे जिसके पश्चात ही उसका एडमिशन फॉर्म जमा हो सकेगा।
•आधार कार्ड
•जन्म प्रमाण पत्र
•आय प्रमाण पत्र
•निवास प्रमाण पत्र
•जाति प्रमाण पत्र
•मोबाइल नंबर
•पासपोर्ट साइज फोटो
•माता-पिता का आधार कार्ड
•राशन कार्ड इत्यादि।