पिलानी पुलिस और एजीटीएफ झुंझुनू की संयुक्त कार्रवाई
ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का किया भंडाफोड़, 1 लाख 85 हजार 300 रुपये के साथ 2 लैपटॉप, 20 मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड, 7 चैक बुक, 4 बैंक पास बुक, 1 पासपोर्ट साहित्य लाखों रुपए का हिसाब का रजिस्टर किया बरामद, लोहारू रोड स्थित एक मकान पर छापा मारकर की कार्रवाई, 3 सट्टेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिलानी थाना अधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने दी जानकारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि सीएलआर चौक, लोहारू रोड स्थित उमेश शर्मा के खेत पर बने मकान में ऑनलाइन सट्टेबाजी की अवैध गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी हेमंत और रोहित मोरवा, पिलानी के निवासी हैं, जबकि सिकंदर रामपुरा, हमीरवास का रहने वाला है।