महिला और चार बच्चों ने की सामूहिक आत्महत्या, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

महिला और चार बच्चों ने की सामूहिक आत्महत्या, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। मृतकों में एक महिला और उसके चार बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया।

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया महिला के लिव-इन पार्टनर शैलेश की मौजूदगी में कराई गई। पुलिस और प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि परिवार कुछ समय से मानसिक और पारिवारिक तनावों से गुजर रहा था, हालांकि आत्महत्या की असली वजहों का खुलासा अभी जांच के बाद ही होगा।

घटना के बाद परिजनों और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में सभी पांचों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। श्मशान घाट पर शैलेश, महिला के सास-ससुर और ननद भी उपस्थित रहे।

बच्चों के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थी

जानकारी के अनुसार, किरण निवासी मुंडवाड़ा (सीकर) ने साल 2006 में अपने गांव के ही नेमीचंद से शादी की थी। घरवालों ने किरण का रिश्ता तय कर दिया था, लेकिन उसने घर से भागकर नेमीचंद से लव मैरिज कर ली थी। दोनों के एक बेटा सुमित और बेटी स्नेहा थी।

किरण 2018 में गांव छोड़कर किसी युवक के साथ सीकर में रहने लगी। 2019 में अपने पति नेमीचंद को तलाक दे दिया था। सीकर में रहने के दौरान किरण का संपर्क शैलेश निवासी झुंझुनूं से संपर्क हुआ और दोनों ने शादी कर ली। दोनों के 2 बेटे आयु और अवनीश थे।

दूसरे पति के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया था

पिछले साल किरण ने अपने पति शैलेश के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवा दिया। जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि किरण ने उससे शादी की थी और उनके 2 बच्चे भी हुए। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में मामला भी झूठा पाया गया। तब से किरण बच्चों के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थी। करीब 1 साल से वह शैलेश के कॉन्टैक्ट में भी नहीं थी।