कबाड़ के गोदाम में आग:आसपास के इलाके में मची अफरा तफरी, बाकरा रोड़ स्थित बस्ती में लगी आग
झुंझुनूं में बाकरा रोड़ स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई। आग से आसपास की बस्ती में अफरा तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।
सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड पहुंची देरी से । इतने में सबसे कुछ जल गया। सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के जवानों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।