Jhunjhunu Police दाे गुटो मे आपस मे हुये लड़ाई झगड़ा व आगजनी मे तीन किया को गिरफ्तार

पुलिस थाना गुढ़ागौडजी की कार्यवाही

दाे गुटो मे आपस मे हुये लड़ाई झगड़ा व आगजनी मे तीन बाल अपचारियो सहित मुलजिमान शाकीर उर्फ नाजिया, अजय उर्फ चिमन, कमल उर्फ कमलेश को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप मोहन शर्मा व श्री तेजपाल सिह अति. पुलिस
अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन मे व श्री सतपाल सिह आरपीएस वृताधिकारी वृत नवलगढ के निकट
सुपरविजन मे मन महावीर प्रसाद उ.नि. आईसी थाना गुढ़ागौड़जी मय टीम द्वारा दिनांक 11.05.2022 कस्बा गुढ़ागौड़जी दो गुटो मे आपस मे हुये लड़ाई झगड़ा व आगजनी की घटना को गंभीरता से लेते हुये तीन बाल अपचारियो को निरूद्व व शाकिर उर्फ नाजिया, अजय उर्फ चिमन, कमल उर्फ कमलेश को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
प्रकरण संख्या 233/22ः- दिनांक 13.05.2022 को परिवादिया श्रीमती गुलाबदेवी पत्नी श्री धर्मेन्द्र कुमार जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी ऋषिपुरा मोहल्ला गुढ़ागौड़जी ने मय अपने जेठूता के उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरा लड़का अमित कुमार पुत्र श्री धर्मेन्द्र कुमार जाति मेघवाल तथा अजय चौधरी पुत्र श्री हरिसिंह झाझडिया निवासी खेदड़ो की ढ़ाणी दोनो कोचिंग तथा जिम में जाते है। जिम में जाने को लेकर 11.05.2022 को लगभग 12 बजे कोचिंग से वापस आते आरोपियो ने जातिसूचक गालिया दी इसको लेकर बात बढ़ गई तथा घर आ गये। हमारे लोहे के कार्य करने की वर्क सोप है जिससे सायं 7.50 बजे के लगभग अमित कुमार तथा अजय चौधरी स्कूटी से घर वापस आ रहे थे जब दोनो घुमचक्कर चौंक के पास पहुंचे तो उक्त आरोपीयो ने रोक कर जाति सूचक गालियां देते हुये लोहे के सरियों से मारपीट करने लगे तथा वर्कसोप से 70,000(सत्तर हजार रूपये) लेकर आये थे रूपये छीन कर ले गये तथा माेबाईल भी ले गये। स्कूटी को भी तोड़ दिया गया। हमे घर पर पता चला तो दोड़कर आये उससे पहले ही किसी ने अस्पताल पहुंचा दिया। दोनाें बेहाशी की हालत में थे। डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया। अमित का 12.05.2022 को जयपुर में ऑपरेशन हुआ है। शरीर तथा सिर पर गंभीर चोटे है।