एम.डी. चोपदार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव में जताई कांग्रेस टिकट की दावेदारी
गहलोत जी की कुशलक्षेम पूछी और अल्पसंख्यकों को झुंझुनूं विधानसभा से मौका देने की रखी मांग।
झुन्झुनूं। राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन और झुंझुनूं के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एम.डी. चोपदार ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पिछले कुछ समय से चिकित्सकों की सलाह पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे अब स्वस्थ होकर जनता के बीच फिर से उपलब्ध है। मुलाकात के दौरान एम.डी. चोपदार ने अशोक गहलोत से आगामी झुंझुनूं विधानसभा के उपचुनाव हेतु कांग्रेस से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
इस दौरान गहलोत को झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत करवाया एवं बताया की आजादी के बाद से लेकर आज तक झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक समुदाय को नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला है इसलिए कांग्रेस के साथ सदैव खड़े रहने वाले अल्पसंख्यक समाज को अब मौका मिलना चाहिए। ज्ञात रहे झुंझुनूं में अल्पसंख्यक वोटरों की बड़ी संख्या है और 99 प्रतिशत से ज्यादा वोट कांग्रेस को दशकों से मिलता आ रहा है।