जिला स्पेशल टीम व मंडावा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मंडावा: शेखसर गांव में अवैध एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 12 बोर के 11 राउंड के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने शेखसर गांव के हरिसिंह मेघवाल को किया गिरफ्तार, खेत में छिपाए हुए मिले अवैध हथियार, डीएसटी प्रभारी शेरसिंह व मंडावा SHO रामपाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई
घटना विवरण:- जिला स्पेशल टीम झुंझुंनू की सूचना पर थाना मण्डारवा व डीएसटी द्वारा ग्राम शेखसर में हरिसिंह पुत्र हजारीलाल जाति मेघवाल के खेत में छिपाए हुए अवैध हथियार एक देशी कट्टा व एक देशी पिस्टल तथा 12 बोर के 11 राउण्ड 12 बोर के मिले। जिस पर अवैध हथियार व राउण्डख जप्त किये जाकर मुलजिम हरिसिंह पुत्र हजारी लाल जाति मेघवाल, उम्र 45 साल, निवासी शेखसर, पुलिस थाना मण्डावा, जिला झुंझुंनू को आयुध अधिनियम में गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया गया। मुल्जिम से गहनता से पूछताछ जारी है। टीम द्वारा मेहनत व लग्न से कार्य करने पर एसपी द्वारा टीम की हौसला आफजाई हेतु 20,000 रूपये ईनाम की घोषणा की गई है।