मेगा जॉब फेयर आज और कल: 64 कंपनियां करेंगी 18 हजार पदों पर भर्तियां, आज आएंगे मुख्यमंत्री गहलोत
भरतपुर। मेगा जॉब फेयर 23 व 24 मार्च को एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसमें बेरोजगारों को नौकरियां मिलेंगी। इसमें 64 कम्पनियां अपनी स्टॉल लगाएंगी और करीब 18 हजार रिक्त पदों पर भर्तियां होने की उम्मीद जताई गई है। खास बात ये है कि इनमें 14 कंपनियां तो 500 से ज्यादा वैकेंसी भरने आएंगी।
इसके लिए बुधवार दोपहर तक करीब 23 हजार युवाओं ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है, जो निरंतर जारी है और मौके पर भी रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे। इस मेले में बेरोजगार युवाओं के अलावा विशेषज्ञ एवं स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा भी शामिल होंगे। मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन 23 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।
इसके आयोजन से एक दिन पहले केबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह व राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने तैयारियों का जायजा लिया। कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेनू जयपाल ने मेगा जॉब फेयर की तैयारियों की जानकारी देते हुए अवलोकन कराया। दोनों मंत्रियों ने अलग-अलग दौरा करके आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी श्याम सिंह, एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी सुभाष गोयल, यूआईटी के सचिव कमलराम मीना सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री आज हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे आएंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 मार्च को एक दिवसीय भरतपुर भ्रमण पर आएंगे। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 10.30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.30 बजे भरतपुर पहुंचेंगे और स्थानीय एसएमजे कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित होने वाले मेगा जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे भरतपुर से रवाना होकर 2.30 बजे जयपुर पहुंचेंगे।
ये कंपनियां देंगी 500 या उससे अधिक युवाओं को नौकरियां
कंपनी का नाम – वैकेंसी
अमधाने प्राइवेट लिमिटेड – 3400
अवसार एचआर सर्विसेज प्रा.लि. – 500
बारबेक्यू नेशनल हॉस्पीलिटी लि. – 1000
चेकमैट सर्विसेज प्रा.लि. – 550
साईफ्यूचर इंडिया लि. – 1013
ईएफओएस एड्यूमार्केटर्स प्रा.लि. – 750
जी4एस सिक्योर सॉल्यूशन प्रा.लि. – 510
ओम इंटरप्राइजेज – 1050
पैंथर सर्विलांस एंड एलाइड प्रा.लि. – 500
स्किल एंड स्किल्ड एम्पलॉयमेंट ऑर्गेनाइजेशन जयपुर – 2000
सुबरोस लिमिटेड – 500
वी5 ग्लोबल सर्विसेज प्रा.लि. – 500
वोन इंडिया सर्विसेज प्रा.लि. – 600
वेल्सपम इंडिया लिमिटेड – 720