
सीकर:-अजीतगढ़ इलाके में फिर हुई फायरिंग की घटना
युवा भाजपा नेता भरत यादव की स्कॉर्पियो कार पर बदमाशों ने की फायरिंग, फायरिंग में बाल बाल बचे भरत यादव, यादव की स्कॉर्पियो के कांच के आर-पार हुई गोली अजीतगढ़ से भगवा रैली में भाग लेकर अपने गांव अणतपुरा जा रहे थे यादव
भरत की मां है दिवराला से पंचायत समिति सदस्य, सूचना पर पहुंची अजीतगढ़ थाना पुलिस, बदमाशों की सरगर्मी से की जा रही है तलाश,अणतपुरा के राजावाले जोहड़े के पास हुई वारदात,बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से भागे
बताया जा रहा है कि भरत यादव अजीतगढ़ में भगवा रैली से भाग लेकर अपने गांव अणतपुरा जा रहे थे। इस दौरान अजीतगढ़ क्षेत्र में अणतपुरा में राजावाले जोहड़े के पास अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी ।
गनीमत यह रही कि यादव समय पर बदमाशों को देखकर गाड़ी की सीट के नीचे झुक गए, जिसकी वजह से वह बच गए। फायरिंग की सूचना मिलते ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर बदमाशी के सुराग में तलाशे और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया