
सीकर: कपड़ा व्यापार संघ के व्यापारीयो ने तबेला बाजार में हुई नकबजनी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
कपड़ा व्यापार संघ के महामंत्री श्री जुगल किशोर अग्रवाल के नेतृत्व में 100 से अधिक व्यापारी SBI Bank बावड़ी गेट पर एकत्रित हुए और एक साथ एक जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक कंवर राष्ट्रदीप और एडीसन एस पी रामचंद्र जी मूड़ को चोरी की घटनाओं के विरोध में ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र इस घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने शहर में गश्त बढ़ाने, CCTV कैमरे लगवाने और लाईट की व्यवस्था पर भी ध्यान देने के लिए प्रशासन को अवगत कराया। इस अवसर पर कन्हैयालाल ,पवन बियाणी,रूघजी चौधरी,कमलकातं, संजीव माथुर,फारुख,रियाज सोलंकी, गोपाल रणंवा, विजेन्द्र कुमार,सलीम,सुनील दीवान, प्रहलाद ,मुरारी,मनोज बजाज, बनवानी मालपानी, श्रीचंद ढाका, देवकीनंदन पारीक, प्रमोद काबरा, गिरधारी शर्मा सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे