
घने कोहरे में सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर,4 घायल
झुंझुनूं: पूरा की ढाणी के पास स्कूल बस एवं सवारी बस की हुई भिड़ंत। झुंझुनू के पूरा की ढाणी के पास दोनो बस आपस मे टकराई जिसे हुआ हादसा।
स्कूल बस और निजी बस में हुई टक्कर:डिवाइडर पर चढ़ी बस, 4 बच्चे हुए घायल; सभी को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली
झुंझुनूं के पूरा की ढाणी के पास स्कूल बस और एक निजी बस की टक्कर हो गई। दुर्घटना में स्कूल बस में सवार चार बच्चों सहित चालक घायल हो गया। घायलों को बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे गई। चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची।
मामले के अनुसार झुंझुनूं की जय पब्लिक स्कूल की बस झुंझुनूं शहर से पूरा की ढाणी की ओर से जा रही थी। इस दौरान सामाने से आ रही निजी बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में सवार चार बच्चों को चोटें आई। चालक घायल हो गया। निजी बस में सवारियों के कोई चोट नहीं आई। स्कूल बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों बसों को रास्ते हटवाया।