इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी खत्म, अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी
Jhunjhunu News

कन्नौज: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर डीजीजीआई की छापेमारी खत्म हुई. यह अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी बतायी जा रही है. डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि जांच टीम को यहां से जो सोना मिला है, उसे डीआरआई को सौंपा गया है. घर से बरामद 19 करोड़ की रकम SBI में जमा कराई गई है. आगे की जांच जारी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने विभाग के आला अफसरों के हवाले से बताया कि डीजीजीआई के कार्रवाई में यह सबसे बड़ी नकदी बरामदगी है.

मंगलवार को डीजीजीआई ( Directorate General of GST Intelligence) की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित पैतृक आवास में पांचवें दिन भी छापेमारी की थी, जो देर रात खत्म हो गई. सूत्रों की मानें जांच टीम ने पैतृक आवास से 19 करोड़ की नकदी, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन ऑयल बरामद किया है. इस ऑयल की कीमत करीब 5.45 करोड़ बताई जा रही है. 27 दिसंबर तक टीम पीयूष गोयल के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से करीब 280 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी थी.

डीजीजीआई के मुताबिक छापों के दौरान नगदी व गोल्ड के अलावा बड़ी संख्या में प्रापर्टी के दस्तावेज भी मिल रहे हैं. जिसमें कानपुर में चार, कन्नौज में सात, मुंबई में दो, दिल्ली में एक व दुबई में दो प्रॉपर्टी होने की बात सामने आई है. साथ ही करीब 350 फाइलें, 2700 दस्तावेज मिलने की बात कही जा रही है.