बाजार में बदमाशों ने किए हवाई फायर
सिंघाना : ज्वेलर्स की दुकान के सामने बदमाशों ने किए हवाई फायर, हवाई फायर कर बदमाशों ने इलाके में फैलाई दहशत
ज्वेलरी व्यवसायी से मांगी 30 लाख की फिरौती
व्हाट्सएप पर मैसेज भेज बदमाशों ने दी व्यवसायी को धमकी, सुखा बदमाश के नाम से व्यवसायी को दी धमकी, मैसेज के बाद बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप के सामने किए हवाई फायर, बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने की फायरिंग
मुख्य बाजार में स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले व्यापारी कैलाश सोनी के पास बुधवार शाम करीब 5:10 पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया। जिसमें 30 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की गई। मैसेज में धमकी देने वाले बदमाश ने अपना नाम सूखा बताया।
कैलाश सोनी मैसेज पढ़ ही रहे थे कि इस दौरान दुकान के सामने चिड़ावा बाइपास की ओर से आई एक बाइक रुकी, जिस पर दो युवक सवार थे। इसमें से एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरे युवक ने उतर कर हवाई फायर कर दिया और बाइक पर सवार होकर थाने की ओर जाने वाली सड़क पर भाग गए।
फायरिंग के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान सूचना पर थानाधिकारी भजनाराम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घटना के बाद जिले में SP ने करवाई श्रेणी की नाकाबंदी, एसपी श्याम सिंह सिंघाना के लिए हुए रवाना