Lok Sabha Election 2024 Date- लागू हो जाएगी आचार संहिता
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी. जानकारी हो कि निष्पक्ष चुनाव के संचालन के लिए चुनाव आयोग की ओर से कुछ नियम बनाए गए है है जिसे आचार संहिता कहा जाता है. ऐसे में चुनाव के तारीखों के ऐलान से लएकर जबतक पूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तब तक आचार संहिता लागू रहेगी.

आचार संहिता : किसी भी देश या राज्य में चुनाव से पहले एक अधिसूचना जारी की जाती है। इसके बाद उस देश या राज्य में ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू हो जाती है और नतीजे आने तक जारी रहती है। मज़े की बात यह है कि आम मतदाता तो यह जानता तक नहीं कि आखिर ‘आदर्श आचार संहिता’ किस बला का नाम है।
ऐसे में बहुत से सवाल मुँह उठाकर खड़े हो जाते हैं। जैसे- आदर्श आचार संहिता क्या होती है? इसे कौन लागू करता है? इसके नियम-कायदे क्या हैं? इसे लागू करने का मकसद क्या है? इनके अलावा इस मुद्दे से जुड़ी कई और जिज्ञासाएँ भी हैं, जिनके बारे में हर जागरूक मतदाता को जानकारी होनी चाहिये।
क्या है आचार संहिता
मुक्त और निष्पक्ष चुनाव किसी भी लोकतंत्र की बुनियाद होती है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में चुनावों को एक उत्सव जैसा माना जाता है और सभी सियासी दल तथा वोटर्स मिलकर इस उत्सव में हिस्सा लेते हैं। चुनावों की इस आपाधापी में मैदान में उतरे उम्मीदवार अपने पक्ष में हवा बनाने के लिये सभी तरह के हथकंडे आजमाते हैं। ऐसे माहौल में सभी उम्मीदवार और सभी राजनीतिक दल वोटर्स के बीच जाते हैं। ऐसे में अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को रखने के लिये सभी को बराबर का मौका देना एक बड़ी चुनौती बन जाता है, लेकिन आदर्श आचार संहिता इस चुनौती को कुछ हद तक कम करती है।
लोकसभा चुनाव कब होंगे
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, आम चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान 16 मार्च को किया गया है . भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई.
चुनाव आचार संहिता के अंतर्गत अनेक बातें शामिल है-
1. सरकार के द्वारा लोक लुभावन घोषणाएँ नहीं करना ।
2. चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न करना ।
3. राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के द्वारा जाति, धर्म व क्षेत्र से संबंधित मुद्दे न उठाना।
4. चुनाव के दौरान धन-बल और बाहु-बल का प्रयोग न करना ।
आचार संहिता कब लागू होगी
इस बार तारीख मार्च में तय की गई है। आज प्रदेश में 16 मार्च से आचार संहिता लागू हो जाएगी। इलेक्शन की घोषणा भी कर दी है।