Transfer List राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 8 ASP और 40 DSP के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने 8 एएसपी और 40 डीएसपी के तबादले कर दिए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले खाकी के बेड़े में फिर बदलाव किया गया है. पुलिस मुख्यालय से जारी सूची में 40 डीएसपी और गृह विभाग से जारी सूची में 8 एएसपी रैंक के आरपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

पिछले चार दिन में चार ट्रांसफर लिस्ट आ चुकी है. 11 मार्च को 317 आरपीएस, 14 मार्च को 70 और 8 आरपीएस अफसरों की दो ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई. वहीं अगले दिन 15 मार्च को 48 आरपीएस अफसरों की दो ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है.

झुंझुनूं जिले में भी बड़ा फेरबदल

श्री शंकर लाल छाबा वृत्ताधिकारी झुन्झुनू जिला झुन्झुनू का वृत्ताधिकारी लोहावट जिला फलौदी ट्रांसफर हुआ है उनके स्थान पर विरेंद्र कुमार शर्मा वृत्ताधिकारी भरतपुर ग्रामीण जिला भरतपुर को वृत्ताधिकारी झुन्झुनू जिला झुन्झुनू लगाया गया है

CITY DSP VIRENDRA KUMAR SHARMA C.O. City Jhunjhunu डीएसपी वीरेन्द्र कुमार शर्मा

सुश्री चारूल गुप्ता वृत्ताधिकारी झुन्झुनू ग्रामीण जिला झुन्झुनू को वृत्ताधिकारी नांगलराजावतान जिला दौसा लगाया गया उनके स्थान पर श्री हरि सिंह धायल उप पुलिस अधीक्षक, एससी/एसटी सैल जिला बून्दी को वृत्ताधिकारी झुन्झुनू ग्रामीण जिला झुन्झुनू

श्री मनीष बडगूजर वृत्ताधिकारी बुहाना जिला झुन्झुनू को उप पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला अजमेर

श्री मनीष बडगूजर की जगह श्री नोपाराम भाकर उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सैल झालावांड को वृत्ताधिकारी बुहाना जिला झुन्झुनू लगाया

श्री मनफूल गुर्जर उप पुलिस अधीक्षक, एससी/एसटी सैल जिला झुन्झुनू को उप पुलिस, अधीक्षक, एससी/एसटी सैल जिला चूरू लगाया गया है।

आठ एएसपी भी बदले, एक तबादला निरस्त: गृह विभाग की ओर से जारी सूची में राजेंद्र सिंह सिसोदिया को कमांडेंट, एसडीआरएफ, सुरेंद्र सिंह शेखावत को डिप्टी कमांडेंट, एसडीआरएफ, प्रवीण कुमार जैन को एएसपी, SUICAW, बारां, पवन कुमार जैन को एएसपी, त्वरित अनुसंधान सेल, चित्तौड़गढ़, अंजुम कायल को एएसपी, एचसीएमयू, बीकानेर, भंवरलाल को एएसपी, रायसिंहनगर (अनूपगढ़), कैलाश दान जुगतावत को एएसपी, एटीएस बीकानेर और प्रीति कंकाणी को डिप्टी कमांडेंट, हाड़ी रानी बटालियन, अजमेर लगाया गया है. इसके अलावा 14 मार्च को प्रकाश कुमार शर्मा का एएसपी, एसओजी, जयपुर से एएसपी त्वरित अनुसंधान इकाई, अलवर के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है.