Khatu Shyam Pedal Yatra खाटूश्यामजी जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को इनोवा ने मारी टक्कर
हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत, 3 गंभीर घायल,घायल श्रद्धालुओं को किया गया सीकर कल्याण हॉस्पिटल रैफर, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल महिलाओं को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया।
मृतक महिला की पहचान पायल शर्मा निवासी राधाकिशन पुरा, सीकर के रूप में हुई है। हादसे में घायल दोनों महिलाएं नीतू जांगिड़ और पूजा जांगिड़ भी राधाकिशन पुरा की रहने वाली है। घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया।
जानकारी अनुसार महिलाओं का एक जत्था खाटूश्याम फाल्गुनी लक्खी मेले में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए सीकर से खाटूश्याम जा रहा था। इस दौरान पलसाना के पास चौहानों की ढाणी, मंडा मोड के पास इनोवा गाड़ी ने महिलाओं को पीछे से टक्कर मार दी।